Courses After 10th in Uttarakhand: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी अब अच्छे करियर के लिए करें इन कोर्स का चुनाव

Courses After 10th in Uttarakhand
Courses After 10th in Uttarakhand

Courses After 10th in Uttarakhand: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट आने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही होता है अब आगे क्या करें? 10वीं पास करने के बाद बहुत सारे स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता यही सोचते रहते हैं कि अब कौन सा कोर्स या स्ट्रीम चुनें जिससे आगे करियर अच्छा बन सके।

अगर आप भी उत्तराखंड के छात्र हैं और ये सवाल आपके मन में बार-बार घूम रहा है “Courses After 10th in Uttarakhand” तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं वो सारे विकल्प जो आपके लिए 10वीं के बाद खुले हैं चाहे आप पढ़ाई जारी रखना चाहें या फिर किसी स्किल-बेस्ड कोर्स से सीधे नौकरी की दिशा में बढ़ना चाहते हों।

सबसे पहले आपको अपनी रुचि पहचाननी होगी

10वीं के बाद रास्ते तो बहुत हैं लेकिन सबसे जरूरी है कि आप अपनी रुचि और लक्ष्य को समझें। क्या आपको टेक्नोलॉजी पसंद है? या आप मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं? क्या आप जल्दी कमाना चाहते हैं या लम्बी पढ़ाई करना चाहते हैं?

जैसे ही आप ये समझ पाएंगे आपका रास्ता काफी हद तक साफ हो जाएगा।

12वीं (Intermediate) – पारंपरिक लेकिन मजबूत रास्ता

अगर आप पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं तो सबसे पहला विकल्प होता है इंटरमीडिएट (12वीं)। इसमें आप तीन मुख्य स्ट्रीम चुन सकते हैं:

  • Science (PCM/PCB) – इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी या रिसर्च में करियर बनाने के लिए
  • Commerce – बिजनेस, अकाउंटिंग, बैंकिंग, फाइनेंस में करियर के लिए
  • Arts/Humanities – सिविल सर्विसेज, टीचिंग, मीडिया, सोशल साइंस आदि में रूचि रखने वालों के लिए

ये विकल्प लंबे समय तक पढ़ाई करने वालों के लिए बेहतरीन हैं। अगर आपका सपना किसी बड़े कॉम्पिटिटिव एग्जाम (जैसे UPSC, NEET, JEE) को क्लियर करना है, तो ये रास्ता आपके लिए सही रहेगा।

ITI कोर्स स्किल आधारित और रोजगार की ओर बढ़ता कदम

उत्तराखंड में कई सरकारी और प्राइवेट ITI संस्थान हैं, जहां से आप इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, मशीनिस्ट जैसे कोर्स कर सकते हैं।

Courses After 10th in Uttarakhand में ITI कोर्स बहुत लोकप्रिय हो चुके हैं क्योंकि ये कोर्स 1 से 2 साल में पूरे हो जाते हैं और उसके बाद सरकारी नौकरी या इंडस्ट्री में काम के मौके भी मिलते हैं।

पॉलिटेक्निक (Diploma) – इंजीनियरिंग का शॉर्टकट

अगर आप 10वीं के बाद सीधे इंजीनियरिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं तो पॉलिटेक्निक एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें आपको 3 साल की डिप्लोमा मिलती है जिसके बाद आप सीधे जॉब कर सकते हैं या फिर lateral entry के ज़रिए B.Tech के दूसरे साल में एडमिशन पा सकते हैं।

उत्तराखंड में पॉलिटेक्निक के लिए हर साल JEEP (Joint Entrance Examination Polytechnic) होता है। इस एग्जाम को क्लियर कर के आप सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

Paramedical और हेल्थ केयर कोर्स

अगर आप मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं लेकिन डॉक्टर बनना नहीं चाहते तो पैरामेडिकल कोर्स एक अच्छा विकल्प है।

Courses After 10th in Uttarakhand में पैरामेडिकल के अंतर्गत आपको लैब टेक्नीशियन, रेडियोलॉजिस्ट, फार्मासिस्ट, ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट जैसे कोर्स मिलते हैं।

ये कोर्स भी 1 से 2 साल के होते हैं और अस्पतालों में जल्दी नौकरी के चांस रहते हैं।

कंप्यूटर और डिजिटल स्किल्स वाले कोर्स

आज के समय में कंप्यूटर और डिजिटल स्किल्स का काफी महत्व है। उत्तराखंड के बहुत से संस्थानों में 10वीं के बाद कंप्यूटर बेस्ड कोर्स मिलते हैं जैसे:

  • Web Designing
  • Graphic Designing
  • Tally & Accounting
  • Digital Marketing
  • Computer Hardware & Networking

ये कोर्स short-term होते हैं और कम लागत में किए जा सकते हैं। अगर आप खुद का कुछ करना चाहते हैं या फ्रीलांसिंग में जाना चाहते हैं, तो ये कोर्स बहुत काम के हैं।

हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल और टूरिज़्म कोर्स

उत्तराखंड एक टूरिस्ट स्टेट है इसलिए यहां ट्रैवल और टूरिज्म, होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी अच्छा करियर बना सकते हैं। कई इंस्टीट्यूट्स में 10वीं के बाद ही छोटे-छोटे कोर्स उपलब्ध हैं।

Learn More: UP Board Inter Result 2025: UP Board 12वीं रिजल्ट कब आएगा जानिए तारीख और रिजल्ट चेक करने का तरीका