How to Apply for Passport: घर बैठे नया पासपोर्ट कैसे बनवाये और पुराने पासपोर्ट को रिन्यू कैसे किया जाए जाने पूरी प्रक्रिया

How to Apply for Passport
How to Apply for Passport

How to Apply for Passport: अगर आप विदेश यात्रा करने का सपना देख रहे हैं तो सबसे पहले आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है। पासपोर्ट न केवल आपकी पहचान का एक आधिकारिक दस्तावेज होता है बल्कि यह आपकी यात्रा का पहला पड़ाव भी होता है।

बिना पासपोर्ट के आप किसी भी देश की यात्रा नहीं कर सकते चाहे वह शिक्षा, नौकरी, बिजनेस या टूरिज्म के लिए हो पासपोर्ट आपके पास होना जरूरी है।

भारत में अब पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो चुकी है खासतौर पर Passport Seva Online Portal के आने के बाद आसानी से पासपोर्ट के लिए कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है।

यदि आप भी पासपोर्ट बनवाने के बारे में सोच रहे है। लेकिन इसका प्रोसेस पता नही है या फिर पासपोर्ट बनवाने में लगने वाले दस्तावेज के बारे में नही जानते है। तो आज का हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े।

इस लेख में हम आपको बिल्कुल सरल भाषा में बताएंगे कि how to apply for passport, उसमें कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं, पासपोर्ट रिन्यू कैसे करें, और passport application form pdf download कहां से मिलेगा।

How to Apply for Passport – ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया

Step 1: Passport Seva Portal पर रजिस्ट्रेशन करें

सबसे पहले आपको Passport Seva online portal पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसका लिंक है: passportindia.gov.in

  • वेबसाइट खोलने के बाद “New User Registration” पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, ईमेल, लॉगिन आईडी, पासवर्ड और बाकी जरूरी जानकारी भरें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आपके ईमेल पर एक एक्टिवेशन लिंक आएगा। उस पर क्लिक करें और अपना अकाउंट एक्टिवेट करें।

Step 2: पासपोर्ट एप्लिकेशन फॉर्म भरें

एक बार अकाउंट बनने के बाद आपको पासपोर्ट एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। आप इसे दो तरीकों से भर सकते हैं:

  • ऑनलाइन डायरेक्ट वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं
  • या फिर passport application form pdf download करके उसे भरने के बाद अपलोड कर सकते हैं।

फॉर्म में मांगी गई जानकारियाँ:

  • व्यक्तिगत विवरण (नाम, पता, जन्मतिथि, आदि)
  • परिवार की जानकारी
  • पुराने पासपोर्ट की जानकारी (अगर है)
  • वर्तमान और स्थायी पता

Step 3: जरूरी दस्तावेज अपलोड करें

Documents required for passport:

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड)
  • जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं की मार्कशीट
  • एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि)
  • अगर आपने पहले पासपोर्ट बनवाया है तो उसकी कॉपी

इन दस्तावेजों को स्कैन करके वेबसाइट पर अपलोड करें।

Step 4: शुल्क का भुगतान करें

अब आपको पासपोर्ट के लिए निर्धारित शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। यह शुल्क पासपोर्ट के प्रकार और एप्लिकेशन की स्पीड (नॉर्मल या टाट्काल) पर निर्भर करता है। भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से किया जा सकता है।

Step 5: Appointment बुक करें

भुगतान के बाद आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) में Appointment बुक करनी होगी।

  • वेबसाइट पर जाकर “Schedule Appointment” ऑप्शन चुनें
  • अपना नजदीकी केंद्र और समय स्लॉट चुनें

Step 6: दस्तावेज के साथ PSK जाएं

  • तय तारीख और समय पर PSK जाएं
  • अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेज साथ ले जाएं
  • वहां बायोमेट्रिक, फोटो और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी

Step 7: पुलिस वेरिफिकेशन

आपके एप्लिकेशन के आधार पर लोकल पुलिस स्टेशन द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा। अगर सब कुछ सही पाया गया तो आपका पासपोर्ट 7 से 15 कार्यदिवसों में घर पहुंच जाएगा।

पासपोर्ट के प्रकार (Types of Passport in India)

भारत सरकार मुख्यत तीन प्रकार के पासपोर्ट जारी करती है जिसके बारे में हमने नीचे शोर्ट में जानकारी दी है।

  • नॉर्मल पासपोर्ट (Ordinary Passport): यह आम नागरिकों के लिए होता है।
  • ऑफिशियल पासपोर्ट (Official Passport): सरकारी कार्यों के लिए सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है।
  • डिप्लोमैटिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport): उच्च स्तर के सरकारी अधिकारियों और राजनयिकों को दिया जाता है।

अब आइए जानते हैं कि How to apply for passport online यानी पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनवाएं।

How to Apply for Passport Renewal – पासपोर्ट रिन्यू करवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया

अगर आपके पास पहले से पासपोर्ट है और उसकी वैलिडिटी खत्म होने वाली है तो आपको उसका रिन्यूअल कराना होगा। पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप फ़ॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Passport Seva Portal पर लॉगिन करना है।

स्टेप 2: इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर “Apply for Renewal” ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके पुराने पासपोर्ट की डिटेल्स भरने के लिए कहा जायेगा आप पुराने पासपोर्ट की डिटेल भरें।

स्टेप 4: अंत में बाकी प्रक्रिया (फॉर्म भरना, दस्तावेज अपलोड, शुल्क भुगतान, अपॉइंटमेंट) वही रहती है जो हमने ऊपर बताई है।

Passport Seva Online Portal की खास बातें

  • आवेदन करने की सुविधा 24×7 मिल जाती है आपको कही जाने की जरूरत नही रहती है।
  • ऑनलाइन स्टेटस ट्रैकिंग सिस्टम से आप घर बैठे पासपोर्ट का स्टेटस चेक कर सकते है।
  • एप्लिकेशन हिस्ट्री देखने का ऑप्शन मिलता है यह भी आपके लिए काफी उपयोगी है।
  • SMS के जरिए अपडेट्स घर बैठे ही मिल जाती है।
  • पासपोर्ट सेवाओं से जुड़ी जानकारी एक ही जगह पर लोगो को मिलती है।

पहले जहां पासपोर्ट बनवाने में महीनों लग जाते थे अब सारी प्रक्रिया बेहद आसान और तेज़ हो गई है। अगर आपने सभी दस्तावेज सही दिए हैं और कोई गलती नहीं की है तो पासपोर्ट बहुत जल्दी बनकर आपके पते पर पहुंच जाता है।

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

प्रश्न 1: पासपोर्ट बनाने में कितना समय लगता है?

उत्तर: आमतौर पर नॉर्मल प्रक्रिया में 7 से 15 कार्यदिवस लगते हैं जबकि टाट्काल में 3-5 दिन का समय लग सकता है।

प्रश्न 2: क्या पासपोर्ट के लिए आधार कार्ड जरूरी है?

उत्तर: आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है लेकिन वैकल्पिक एड्रेस प्रूफ भी मान्य होते हैं।

प्रश्न 3: अगर डॉक्यूमेंट में गलती हो गई है तो क्या करें?

उत्तर: ऐसी स्थिति में आपको PSK जाकर फॉर्म करेक्शन कराना होगा और नए दस्तावेज जमा करने होंगे।

अब आप समझ गए होंगे कि How to apply for Passport in India और उससे जुड़ी बाकी जरूरी जानकारियाँ क्या-क्या हैं। अगर आपको अब भी कोई सवाल हो तो आप पासपोर्ट सेवा केंद्र की हेल्पलाइन या वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं।

Learn More: Courses After 10th in Uttarakhand: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी अब अच्छे करियर के लिए करें इन कोर्स का चुनाव