bina salary slip ke loan kaise le: बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे लें ये ट्रिक बैंक वाले भी नहीं बताते यहाँ जाने सबकुछ

bina salary slip ke loan kaise le

आज हम बात करने वाले है की bina salary slip ke loan kaise le। आज के दौर में पैसा कब और किस वक्त जरूरत बन जाए कहा नहीं जा सकता। चाहे शादी हो, मेडिकल इमरजेंसी, बिजनेस शुरू करना हो या कोई बड़ा खर्चा लोन की जरूरत कभी भी आ सकती है।

लेकिन दिक्कत तब आती है जब बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन आपसे सैलरी स्लिप मांगते हैं और आपके पास वह मौजूद नहीं होती।

अब सवाल यह उठता है क्या बिना सैलरी स्लिप के लोन मिल सकता है और अगर हां तो कैसे

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिना नौकरी या सैलरी प्रूफ के भी लोन कैसे लिया जा सकता है किन विकल्पों को आज़माया जा सकता है और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

क्या वाकई में बिना सैलरी स्लिप के लोन मिल सकता है

सीधी बात करें तो हां,लोन मिल सकता है। लेकिन इसमें थोड़ी ज्यादा मेहनत और अलग तरीका अपनाना पड़ता है। बैंक या कोई भी फाइनेंशियल संस्था जब लोन देती है तो वह यह देखना चाहती है कि आप हर महीने समय पर EMI चुका पाएंगे या नहीं।

इसके लिए वे आपकी इनकम का सबूत मांगते हैं और अधिकतर मामलों में यही सैलरी स्लिप होती है।

लेकिन अगर आप नौकरीपेशा नहीं हैं या आपकी नौकरी में सैलरी कैश में मिलती है, या आप फ्रीलांसर हैं, दुकानदार हैं या सेल्फ एम्प्लॉइड हैं तो भी आपके पास कुछ ऐसे विकल्प हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं।

बिना सैलरी स्लिप के लोन लेने के मुख्य तरीक

अब जानते हैं कि कैसे आप बिना सैलरी स्लिप के भी अपनी पात्रता साबित कर सकते हैं:

बैंक स्टेटमेंट का उपयोग करें

अगर आप सैलरी स्लिप नहीं दे सकते तो बैंक स्टेटमेंट एक मजबूत सबूत होता है। यदि आपके अकाउंट में नियमित रूप से पैसे आते हैं खर्च संतुलित है और कोई बकाया नहीं है तो बैंक इसे देखकर आपकी इनकम का अंदाजा लगा लेता है। कम से कम पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट जरूर साथ रखें।

ITR यानी इनकम टैक्स रिटर्न दिखाएं

अगर आप पिछले कुछ सालों से टैक्स भर रहे हैं तो यह आपके इनकम का कानूनी सबूत होता है। खासकर अगर आप सेल्फ एम्प्लॉइड हैं या दुकान चलाते हैं तो ITR दिखाकर लोन लेना काफी आसान हो सकता है।

को-साइनर या गारंटर के साथ अप्लाई करें

अगर आपके पास कोई ऐसा जानने वाला है जिसकी नौकरी पक्की है और क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप उसे गारंटर बनाकर लोन ले सकते हैं। इससे बैंक को भरोसा मिलता है कि अगर आप नहीं चुका पाए तो दूसरा व्यक्ति जिम्मेदारी उठाएगा।

गोल्ड लोन, सिक्योर लोन या प्रॉपर्टी लोन का विकल्प

अगर आपके पास कोई संपत्ति हैजैसे सोना, एफडी या जमीन तो आप इनके बदले लोन ले सकते हैं। ऐसे लोन को “secured loan” कहा जाता है और इसमें सैलरी स्लिप की जरूरत नहीं होती क्योंकि बैंक को आपके पास कीमती चीज़ों की गारंटी मिल जाती है।

NBFC या फिनटेक कंपनियों से लोन लें

बैंक की तुलना में नॉन बैंकिंग कंपनियां (NBFC) या डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म लचीले नियम रखते हैं। इन कंपनियों को केवल आपका बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड, PAN कार्ड, मोबाइल नंबर जैसी बेसिक चीजें चाहिए होती हैं।

किन बातों का रखें ध्यान

बिना सैलरी स्लिप के लोन लेना भले ही संभव हो लेकिन इसके लिए कुछ सावधानियां बेहद जरूरी हैं:

  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। अगर आपने पहले किसी लोन की EMI समय पर नहीं चुकाई है तो नया लोन मिलना मुश्किल हो सकता है।
  • डॉक्युमेंटेशन थोड़ा ज्यादा हो सकता है इसलिए पहले से तैयार रहें।
  • हो सकता है कि ब्याज दरें थोड़ी ज्यादा हों क्योंकि बैंक को जोखिम लगता है।
  • किसी भी लोन को लेने से पहले शर्तें और प्रोसेस को पूरी तरह पढ़ें और समझें।

कौन-कौन सी कंपनियां देती हैं बिना सैलरी स्लिप लोन

कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स हैं जो फ्रीलांसर, सेल्फ-एम्प्लॉइड या कैश सैलरी वालों को भी लोन दे रहे हैं। जैसे:

  • KreditBee
  • EarlySalary
  • Dhani App
  • CASHe
  • Home Credit
  • Bajaj Finserv (कुछ स्कीम्स में)
  • HDB Financial Services

इनमें से कई ऐप्स आपको 5,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन बिना ज़्यादा पेपरवर्क के दे सकते हैं।

अगर सैलरी कैश में मिलती है तो क्या करें

बहुत से लोग ऐसी नौकरियां करते हैं जहां उन्हें कैश में सैलरी मिलती है लेकिन बैंक में ट्रांजेक्शन नहीं होता। ऐसे में आप खुद से यह आदत डालें कि हर बार जब आपको कैश मिले तो उसे बैंक में जमा करें। इससे आपकी इनकम की एक डिजिटल हिस्ट्री बनेगी जिसे बाद में बैंक लोन देने के समय देख सकेगा।

अगर आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं कि लोन का रास्ता बंद हो गया। हां रास्ता थोड़ा अलग हो सकता है लेकिन सही तैयारी और सही डॉक्युमेंट्स के साथ आप आसानी से अपनी ज़रूरतें पूरी कर सकते हैं।

बस याद रखिए लोन लेते वक्त जल्दबाज़ी या लालच से बचें। भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ही लोन लें और चुकाने की पूरी प्लानिंग करके ही आगे बढ़ें।