PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना आज से शुरू, युवाओं को मिलेगे हर महीने 5000 रूपये, जानें पात्रता

PM Internship Scheme: केंद्र सरकार की तरफ से आज यानी की 3 अक्टूबर के दिन से पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना से जुड़ा पोर्टल आज लॉन्च कर दिया जायेगा। इसके बाद इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 अक्टूबर से पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन कर पाएगे।

पीएम इंटर्नशिप योजना ऐसे युवाओं के लिए लॉन्च की गई है जो नौकरी की तलाश कर रहे है। इस पोर्टल के माध्यम से कंपनियां युवाओं को नौकरी के लिए आमंत्रित कर पायेगी और युवा भी इन्टर्न के लिए पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेगे।

इस आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार को एक फॉर्म भरना होगा। जिसमे उम्मीदवार की पर्सनल डिटेल्स, जिस फिल्ड में काम करना चाहते है या फिर जिस फिल्ड में रूचि रखते है आदि जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा।

आवेदन हो जाने के बाद अगर आपकी प्रोफाइल पसंद की जाती है या फिर आपके योग्य कोई काम होगा तो आपको इंटर्नशिप के लिए अप्रोच कर दिया जायेगा।

PM Internship Scheme Elgibilty / पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता

इस योजना के लिए कुछ पात्रता भी तय की गई है। जो इस प्रकार होने वाली है।

  • आवेदक 10वीं पास होना जरूरी है।
  • आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए।
  • परिवार में कोई सरकारी नौकरी वाला सदस्य नही होना चाहिए।
  • परिवार में कोई आयकर देने वाला भी सदस्य नही होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आवेदन किसी नौकरी या फुल टाइम कोर्ष के साथ इंटर्नशिप नही कर पाएगे।
  • IISER, IIM और IIT जैसी संस्थान से ग्रेज्युएशन किया है तो ऐसे उम्मीदवार भी इस योजना के लिए आवेदन नही कर पाएगे।
  • अगर कोई उम्मीदवार ऑनलाइन कोर्ष आदि कर रहे है तो पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कर सकेगे।

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत मिलेगा स्टाइपेंड

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इन्टर्न करने वाले उम्मीदवार को हर महीने 5000 रूपये स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएगे। जिसमे से 4500 रूपये सरकार देगी और 500 रूपये खर्चा कंपनियां उठाएगी। महीने के स्टाइपेंड के आलावा सरकार की तरफ से एक साल के बाद 6000 रूपये अतिरिक्त दिए जाएगे।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, मार्कशीट, पहचान प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।

पीएम इंटर्नशिप योजना आवेदन प्रक्रिया

आज यानी की 3 अक्टूबर के दिन पोर्टल लॉन्च होने वाला है। पोर्टल लॉन्च होने के बाद उम्मीदवार 12 अक्टूबर से पोर्टल पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर पाएगे। पोर्टल पर उम्मीदवार को अपनी अच्छे से के डिटेल्स प्रोफाइल बनानी होगी। इसके बाद आपको जिस फिल्ड में रूचि है वह सभी जानकारी भी डिटेल्स में देनी होगी।

आपकी रूचि और फिल्ड के मुताबिक आपका रिज्युमे बनकर तैयार हो जायेगा। इससे ही कंपनिया उम्मीदवार का चुनाव करेगी। अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो कंपनियां इस बारे में आपको जानकारी देगी और इसके बाद आपकी इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी।

आपका इंटर्नशिप खत्म हो जाने के बाद कंपनिया आपका सर्टिफिकेट तैयार करके पोर्टल पर अपलोड करेगी। इस सर्टिफिकेट के माध्यम से आपको आगे नौकरी करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़े: Aditya Birla Scholarship Yojana: आदित्य बिरला स्कॉलरशिप से पाओ ₹60,000, 9वीं से स्नातक तक की पढ़ाई में मिलेगी मदद