Top Government Schemes for Women in India: महिलाओं के लिए भारत सरकार की 7 बेमिसाल योजनाएं, जानिए पूरी जानकारी घर बैठे उठाएं लाभ

Top Government Schemes for Women in India
Top Government Schemes for Women in India

Top Government Schemes for Women in India: भारत सरकार द्वारा देश में नागरिकों के लाभ के लिए काफी सारी योजनाएं चल रही है। जिसका लाभ देश के करोड़ों नागरिक उठा रहे है। लेकिन आज हम सिर्फ महिलाओं के लिए चल रही योजना के बारे में आपको बताने वाले है। केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काफी सारी योजना चलाई जा रही है। जिसका लाभ देश की ज्यादातर महिलाएं उठा रही है। यदि आप भी एक महिला और सरकार द्वारा सिर्फ महिलाओं के लिए चल रही योजना के बारे में नही जानती है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े। आज हम सारी योजना एक इसी पोस्ट में कवर करने वाले है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना देश की नामी योजना है इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को मिलता है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने 1 मई 2016 को उत्तरप्रदेश के बलिया से की थी।

इस योजना के तहत देश की आर्थिक रूप से कमजोर गृहिणी को’ सरकार की ओर से गैस सिलेंडर उपलब्ध कराये जाते है। बीपीएल कार्ड धारक परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उदेश्य महिलाओं को कोयले और लकड़ी के धुएं से मुक्त कराना है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना (BBBP) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसकी शुरुआत 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से हुई।

इस योजना का उदेश्य भ्रूण हत्या को रोकना और बालिकाओं की संख्या बढ़ाना है। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल करके पुलिस, क़ानूनी और चिकित्सा से जुडी सेवा ले सकती है। भारत के अलग-अलग क्षेत्रो में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चल रही है।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना

गर्भवती महिलाओं के लाभ के लिए सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना की शुरुआत 10 अक्टूबर 2019 को हुई थी।

भारत में प्रसव पीड़ा और समय पर निशुल्क उपचार नही मिलने की वजह से गर्भवती महिला की मृत्यु हो जाती है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का प्रशिक्षित नर्स की निगरानी में प्रसव कराया जाता है। इस योजना का मुख्य उदेश्य गर्भवती महिला और नवजात शिशु की मृत्यु रोकना है।

फ्री सिलाई मशीन योजना

केद्र सरकार द्वारा फ्री सिलाई मशीन योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ भी देश की लाखों महिलाएं ले रही है। जो महिला सिलाई-कढाई में रूचि रखती है उन महिलाओं को सरकार की तरफ से फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाती है।

ग्रामीण और शहर की किसी भी राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिला फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ ले सकती है। इस योजना का लाभ 20 से 40 वर्ष तक की महिलाओं को मिलता है। इस योजना का मुख्य उदेश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा 22 जनवरी 2015 को की गई थी। इस योजना के तहत दस वर्ष से कम उम्र की बेटी के नाम से खाता खुलवाया जा सकता है। जिसमे न्युनतम राशि 250 रूपये से निवेश किया जा सकता है।

बेटी के जन्म के बाद तुरंत ही सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवाकर निवेश किया जाए तो 21 वर्ष की अवधि के बाद मैच्युरिटी पर पर बेटी को उच्च ब्याजदर के दर के साथ रिटर्न राशि दी जाती है। इस योजना के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक से खाता खुलवाया जा सकता है।

सुभद्रा योजना

महिलाओं के लाभ के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा सुभद्रा योजना चलाई जा रही है। इस योजना की शुरुआत 2024 में कर्नाटक सरकार ने की है। महिला सुभद्रा योजना का लाभ सिर्फ कर्नाटक राज्य में महिलाओं को मिलता है।

जो महिला आर्थिक रूप से कमजोर है उन महिलाओं को महिला सुभद्रा योजना के तहत सालाना 2 क़िस्त में 10 रूपये सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ 21 से  60 वर्ष तक की महिलाएं ले सकती है।

बीमा सखी योजना

महिलाओं की आमदनी बढाने के लिए बीमा सखी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत 10वीं पास महिला को बीमा एजेंट बनाया जाता है। इसके लिए 3 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है। इससे महिला बीमा एजेंट बनकर आमदनी कर सकती है। इस योजना में 18 से 70 वर्ष की महिला जुड़ सकती है।

Learn More: विकलांग पेंशन लिस्ट 2024-25: विकलांग पेंशन www.swavlambancard.gov.in लिस्ट में नाम कैसे चेक करें