NACL Vacancy: राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी, नोटिफिकेशन हुआ जारी

NACL Vacancy: राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (NATIONAL SEEDS CORPORATION LTD) में विभिन्न पदों पर भर्ती होने जा रही है। विभाग की तरफ से इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

अगर आप एनएसीएल में जॉब प्राप्त करना चाहते है तो यह मौका आपके के लिए ख़ास होने वाला है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हो रही है जो 30 नवंबर 2024 तक चलेगी।

आइये इस भर्ती से जुडी डिटेल्स में जानकारी देते है।

NACL Vacancy Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामराष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (NATIONAL SEEDS CORPORATION LTD)
आर्टिकल का नामNACL Vacancy
पद संख्या188 पद
पद नामविभिन्न पद पोस्ट पूरा पढ़े
आवेदन मोड़ऑनलाइन
आवदेन तारीख26 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024

 

NACL Vacancy Recruitment Number

यह भर्ती कुल 188 विभिन्न पदों पर होने वाली है। जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है।

Name of the PostTotal
Deputy General Manager (Vigilance)01
Assistant Manager (Vigilance)01
Management Trainee (HR)02
Management Trainee (Quality Control)02
Management Trainee (Elect. Engg.) 001
Sr. Trainee (Vigilance)02
Trainee (Agriculture)49
Trainee (Quality Control)11
Trainee (Marketing)33
Trainee (Human Resources)16
Trainee (Stenographer)15
Trainee (Accounts)08
Trainee (Agriculture Stores)19
Trainee (Engineering Stores)07
Trainee (Technician)21
TOTAL188

 

यह भर्ती भी कैटेगरी वाइस होने वाली है। इस बारे में अधिक जानकारी हेतु नोटिफिकेशन पढ़े।

NACL Vacancy Important Date

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26th October, 2024 को शुरू होने वाले है। लास्ट डेट 30th November, 2024 रहने वाली है।

NACL Vacancy Application Fee

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क रहेगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में छुट दी गई है।

NACL Vacancy Age Limit

इस भर्ती में पदनुसार अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। जनरल मैनेजर के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष, असिस्टेंट मैनेजर के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष, मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी और ट्रेनी पद के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है।

आयु की गणना 30 नवंबर 2024 तक मानकर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवार को 3, 5 और 10 वर्ष तक की छुट दी जाएगी।

NACL Vacancy Educational Qualification

पदनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रहने वाली है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े। कुछ जानकारी हमने नीचे भी प्रदान की है।

Deputy General Manager (Vigilance)

Deputy General Manager (Vigilance)
Deputy General Manager (Vigilance)

Asstt. Manager (Vigilance)

Asstt. Manager (Vigilance)
Asstt. Manager (Vigilance)

 

Trainee (Stenographer)

Trainee (Stenographer)
Trainee (Stenographer)

Trainee (Accounts)

Trainee (Accounts)
Trainee (Accounts)

Trainee (Technician)

Trainee (Technician)
Trainee (Technician)

NACL Vacancy Selection Process

इन सभी पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBD) एग्जाम का आयोजन 22 दिसंबर 2024 के दिन होगा। इसके अलावा डोक्युमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू आदि का आयोजन किया जायेगा।

परीक्षा 90 मिनट की  होगी। जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएगे प्रत्येक प्रश्न का 1 मार्क्स रहेगा। जिसमे 0।25 नेगेटिव मार्किंग रहने वाला है। उम्मीदवार को क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 35 मार्क्स लाने होगे।

NACL Vacancy Important Documents

इस भर्ती के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज का होना जरूरी है। जो इस प्रकार होने वाले है।

  • पासिंग मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • आयु प्रमाणपत्र
  • पहचान प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सिग्नेचर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

उपरोक्त दस्तावेज होने पर आप भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

How to apply for NACL Vacancy

उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फ़ॉलो करे।

  • आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन पढ़े।
  • अब आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आवेदन फॉर्म भर के डोक्युमेंट अटेच करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

इस तरीके से आप आवेदन कर सकते है।

NACL Vacancy Link

आवेदन फॉर्म शुरू: 26 अक्टूबर 2024

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2024

परीक्षा तिथि: 22 दिसंबर 2024

ऑफिशियल नोटिफिकेशन: CLICK HERE

आधिकारिक वेबसाइट: CLICK HERE

इसे भी पढ़े: Bank Job in Jamnagar: बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, बिना लिखित परीक्षा नौकरी