
आज हम बात करने वाले है Top 5 Part-Time Online Jobs for College Students के बारे में जो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है।
कॉलेज का समय जितना सीखने और मस्ती का होता है उतना ही यह समय खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का भी होता है। आज के डिजिटल युग में स्टूडेंट्स के पास घर बैठे ऑनलाइन काम करने के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। खास बात यह है कि इन जॉब्स के लिए किसी खास डिग्री या अनुभव की जरूरत नहीं होती बस आपको सीखने का जज़्बा और थोड़ा वक्त निकालना होता है।
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं और पढ़ाई के साथ-साथ कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है।
यहां हम आपको बताएंगे टॉप 5 ऐसे ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब्स के बारे में जो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से आराम से कर सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग (Content Writing)
अगर आपकी लिखने में रुचि है और आप सोच को शब्दों में ढालना जानते हैं तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। ब्लॉग, वेबसाइट, सोशल मीडिया पोस्ट, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन इन सभी के लिए कंटेंट की जरूरत होती है।
इसमें कमाई शुरुआत में ₹200-₹500 प्रति आर्टिकल लिखने की होती है। इसके बाद अनुभव बढ़ने पर ₹1000 से भी ज्यादा रूपये आप प्रति आर्टिकल चार्ज कर सकते है।
आप Freelance वेबसाइट्स जैसे Upwork, Fiverr, Internshala या LinkedIn पर अपनी प्रोफाइल बनाकर यहाँ से तगड़ा काम ले सकते है।
इसमें बेसिक ग्रामर और शब्दों की समझ आपको होनी चाहिए। इसके अलावा स्किल्स में टाइपिंग स्पीड और गूगल पर रिसर्च करने की काबिलियत होनी जरूरी है।
ऑनलाइन ट्यूटरिंग (Online Tutoring)
अगर आप किसी विषय में अच्छे हैं जैसे मैथ्स, फिजिक्स, इंग्लिश या कोई भी लैंग्वेज तो आप ऑनलाइन ट्यूटर बन सकते हैं। आजकल कई स्टूडेंट्स और पैरेंट्स अपने बच्चों को घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाना पसंद करते हैं।
इसमें ₹300 से ₹1000 प्रति घंटा की शुरुआती कमाई हो सकती है। इसके बाद स्टूडेंट और अनुभव बढ़ने पर आपको हर महीने लाखों में कमाई कर सकते है।
आप Websites जैसे Vedantu, Chegg, TutorMe या खुद का YouTube चैनल शुरू करके काम ले सकते है।
सोशल मीडिया हैंडलिंग (Social Media Management)
अगर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं और ट्रेंड्स को जल्दी पकड़ लेते हैं तो ये स्किल आपके लिए जॉब का जरिया बन सकती है। बहुत से छोटे बिजनेस और स्टार्टअप्स को सोशल मीडिया मैनेजर्स की जरूरत होती है।
इसमें ₹3000 से ₹20,000 प्रति प्रोजेक्ट आपकी कमाई हो सकती है। आप काम लेने के लिए Local businesses से बात कर सकते है या Fiverr/Upwork पर gigs बनाकर भी काम को लिया जा सकता है।
इसमें जरूरी स्किल्स Canva से पोस्ट बनाना आना चाहिए इसके अलावा ट्रेंडिंग हैशटैग्स और कैप्शन लिखना आदि का नॉलेज होना जरूरी है।
ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing)
अगर आप क्रिएटिव हैं और Photoshop, Canva या Figma जैसे टूल्स में काम करना जानते हैं, तो ग्राफिक डिजाइनिंग आपके लिए एक शानदार करियर हो सकता है। कॉलेज के समय में ही आप पोर्टफोलियो बनाकर अच्छी कमाई शुरू कर सकते हैं।
इसमें ₹500 से ₹5000 प्रति प्रोजेक्ट आपको कमाई हो सकती है इसके अलावा अनुभव के आधार पर यह कमाई बढती रहती है।
आप Behance पर पोर्टफोलियो बनाकर और सोशल मीडिया पर शेयर करके काम ले सकते है। यदि आप इस सीखना चाहते है तो सीखने के लिए YouTube पर Free Tutorials, Coursera या Udemy के बेसिक कोर्स आपको मिल जाएगे।
ट्रांसक्रिप्शन और डाटा एंट्री (Transcription & Data Entry)
अगर आप कंप्यूटर पर तेज टाइपिंग कर सकते हैं और आपको सुनकर लिखने में परेशानी नहीं होती तो ट्रांसक्रिप्शन आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है। वहीं डाटा एंट्री की जॉब्स भी आसान और टाइम-फ्लेक्सिबल होती हैं।
इसमें ₹1500 से ₹2500 प्रति घंटा एक ऑडियो फाइल क्लियर करने का मिलते है। इसे आप
Rev, TranscribeMe, PeoplePerHour जैसी साइट्स पर जाकर जॉब्स ढूंढ सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बात: इन सभी प्लेटफोर्म पर विजिट करके आप काम ले सकते है। लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना है आप जिस प्लेटफोर्म से काम ले रहे वह सही है या नही। इसमें आपको नकली वेबसाइट और प्लेटफोर्म आदि से बचने की सलाह दी जाती है। इसलिए सही काम लेने से पहले सही वेबसाइट और प्लेटफोर्म का चुनाव करें।
Learn More: Union Bank Vacancy: यूनियन बैंक में 2691 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती, फटाफट अप्लाई करें