
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (UIDAI) ने आधार कार्ड से जुड़े उपयोगकर्ताओं की सुविधा और डेटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नया Aadhaar App तैयार किया है। यह ऐप आधार कार्ड की अनावश्यक फोटोकॉपी ले जाने और डेटा लीक की आशंका को खत्म करेगा।
केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इस Aadhaar App की जानकारी एक कार्यक्रम में दी और बताया कि अब वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पहले से काफी आसान और सुरक्षित हो जाएगी।
अब न आधार कार्ड की जरूरत न उसकी फोटोकॉपी
इस नए Aadhaar App के आने के बाद उपयोगकर्ताओं को एयरपोर्ट, होटल, ऑफिस या अन्य किसी जगह पर पहचान सत्यापन के लिए न तो आधार कार्ड की हार्ड कॉपी और न ही उसकी फोटोकॉपी ले जाने की जरूरत होगी।
यह ऐप यूजर्स की प्राइवेसी को पूरी तरह सुरक्षित रखेगा और केवल उतनी ही जानकारी साझा करेगा, जितनी जरूरत है।
कैसे काम करेगा नया Aadhaar App
मंत्री द्वारा साझा किए गए डेमो वीडियो में दिखाया गया है कि यह ऐप एक QR Code स्कैन करने के बाद यूजर की Face ID से ऑथेंटिकेशन करेगा। यह पूरा प्रोसेस UPI की तरह बेहद आसान और तेज होगा।
ऑथेंटिकेशन के दौरान सिर्फ ज़रूरी जानकारी ही संबंधित व्यक्ति या संस्था को भेजी जाएगी, जिससे यूजर्स का पूरा डेटा किसी के हाथ न लगे।

डेटा लीक और मिसयूज़ का होगा अंत
अब तक जब हम आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी को देते थे, तो पूरी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, आदि भी शेयर हो जाती थी। यह जानकारी कई बार गलत हाथों में जाकर साइबर ठगी और धोखाधड़ी का कारण बन सकती थी।
नया Aadhaar App इस खतरे को खत्म कर देगा, क्योंकि यह यूजर की सहमति के बिना कोई भी डिटेल साझा नहीं करता।
नया Aadhaar App देगा कई फायदे
- अब वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।
- फेस आईडी और क्यूआर स्कैनिंग से होगा डिजिटल वेरिफिकेशन।
- प्राइवेसी बनी रहेगी और फर्ज़ीवाड़े की कोई गुंजाइश नहीं।
- होटल, एयरपोर्ट और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पहचान दिखाना पहले से कहीं आसान और सुरक्षित होगा।
फिलहाल बीटा वर्जन में है ऐप रहें सतर्क
यह Aadhaar App फिलहाल बीटा वर्जन में है और UIDAI इसकी टेस्टिंग कर रहा है। अभी तक Google Play Store पर यह ऐप उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अगर कोई शख्स आपको कॉल या मैसेज करके नया Aadhaar ऐप डाउनलोड करने के लिए कहे, तो सावधान रहें।
केवल UIDAI द्वारा जारी ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें और किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
UIDAI का यह नया Aadhaar App न केवल यूजर्स की पहचान को डिजिटल रूप से वेरिफाई करेगा, बल्कि उनकी निजी जानकारी को भी पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा। यह एक अहम कदम है डिजिटल इंडिया की दिशा में, जिससे हर भारतीय को सुविधा और सुरक्षा दोनों का लाभ मिलेगा।